मां गंगा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हर की पौड़ी पर भगवान वाल्मीकि का प्रकट दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष अरुण कुमार लोहिया मंत्री मनोज चौहान ने भगवान वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की वाल्मीकि भगवान ने ब्रह्मा जी के वरदान स्वरूप राम जन्म से पहले ही उनकी जीवन लीला लिख दी थी उनका ज्ञान अथाह सागर के समान था उन्होंने बताया कि अगर भगवान वाल्मीकि ने रामायण ना लिखी होती शायद आज हम भगवान राम के जीवन से भी परिचित ना हो पाते इस अवसर पर मां गंगा वेलफेयर सोसाइटी के मंत्री राजेंद्र श्रमिक बृजकिशोर शर्मा विकी दीपक लोहिया अमित हर्ष अंकित प्रेम मांगेराम नन्नू साजन अजय व ध्रुव आदि शामिल रहे।