यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज सवेरे लंबी बीमारी के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखरी सांस ली । 22 अगस्त को मुलायम सिंह यादव को सांस लेने तथा ब्लड प्रेशर लो की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था ।जहां आज सुबह सोमवार को 8:15 पर 82 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर से सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि आज राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया वह उच्चकोटि के नेता थे जिन्होंने सपा को शीर्ष पर पहुंचाया मुलायम सिंह यादव के बारे में उन्होंने बताया कि पहलवानी से अपना सफर शुरू करने के बाद वह अध्यापक के रूप में भी बहुत समय तक काम करते रहे जिसके बाद उन्होंने 8 बार विधानसभा के सदस्य के रूप में तथा तीन बार मुख्यमंत्री तथा केंद्र में रक्षा मंत्री की भूमिका बड़ी सफलता के साथ निभाई। मुलायम सिंह यादव लोहिया आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद उन्होंने 4 अक्टूबर 1992 को समाजवादी की स्थापना की उन्हें राजनीति का पहलवान भी कहा जाता था।