*लघु व्यापार एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव के दूसरे दिन रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।*
बृहस्पतिवार को लगेगा सेक्टर 2 बेरियल पर शिविर
*हरिद्वार,* रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 10,000 की दी जा रही आर्थिक सहायता व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10,000 से 50,000 तक के बैंक लोन दिलाए जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में उत्तरी हरिद्वार वैष्णो देवी मंदिर के सामने दूसरे दिन प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय पार्षद अनिल मिश्रा, महंत कमल भारती, सर्वे कर रही कंपनी अमेरिका इंडिया फाउंडेशन नोएडा से अवदीप सैनी, अमित कुमार, आश, राजीव उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम के दूसरे दिन भी लगभग 600 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स का पंजीकरण सर्वे किया गया। कल दिनांक 13 अप्रैल को सेक्टर टू बैरियल से भगत सिंह चौक के प्रस्तावित वेंडिंग जोन में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर सप्त ऋषि के स्थानीय पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा केंद्र और राज्य सरकार की और से गरीब असहाय रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को जोकि हर्ष का विषय है उन्होंने कहा उत्तरी हरिद्वार के प्रत्येक रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है जोकि प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने यह भी कहा लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा एक संघर्षशील व्यक्तित्व जो हमेशा ही रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके संवैधानिक अधिकारों को दिलाने के लिए प्रयास करते देखे जा सकते हैं।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा पीएम स्वनिधि योजना के तहत एलओआर पंजीकरण किए जाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में स्थानीय वेंडिंग जोन में लाभार्थी रेडी पटरी के लघु व्यापारी नगर निगम द्वारा सत्यापित रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को ही वेंडिंग जोन में सम्मलित किए जाने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के संयुक्त निर्देशन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान की जा रही है ताकि रेडी पटरी का स्ट्रीट वेंडर्स प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना का लाभ लेकर अपना व्यापार संचालित करता रहे।
दूसरे दिन के प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव के कार्यक्रम में सम्मलित हुए जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल, स्थानीय इकाई अध्यक्ष विकास सक्सेना, प्रदुमन सिंह, हरपाल सिंह,, दिलीप गुप्ता, प्रकाश पंत, आकाश सिंह, चरणदास, श्रीमती रानी देवी, सरोज सक्सेना, नीतू तोमर, नंदा देवी, कुंदन तिवारी, रिंकू शर्मा, रवि, रंजन कुमार, श्रीमती गीता देवी, सोनू कुमार, सोमदत्त सिंह, दीपक कुमार, शिवा गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे ठीक है।