*प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव के तीसरे दिन ढाई हजार लघु व्यापारी किए गए पंजीकृत शीघ्र ही एल ओ आर नंबर जारी कर बैंकों से दिलाया जाएगा लोन।*
*प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव के उपरांत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि रथ यात्रा निकालकर लघु व्यापारियों को बनाया जाएगा लाभार्थी: संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार,* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को लाभार्थी बनाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव के अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार तीसरे दिन सेक्टर टू बैरियल से भगत सिंह चौक तक प्रस्तावित वेंडिंग जोन में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। तीसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने शिरकत की। तीन दिवसीय प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव के माध्यम से सर्वे पंजीकरण कर रही कंपनी अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन नोएडा द्वारा लगभग दो से ढाई हजार रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को ऑनलाइन पंजीकृत कर एल ओ आर नंबर उपलब्ध कराएं। 1 सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि महोत्सव के माध्यम सम्मलित हुए लघु व्यापारियों को स्थानीय बैंकों द्वारा 10,000 की लोन राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर तीसरे दिन के प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने कहा जब से केंद्र में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली है सबसे देश के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को बैंकों से जोड़कर डिजिटल लेन देन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है जोकि हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को गरीब कल्याणकारी योजनाओं का को चलाए जाने के लिए प्रत्येक मोहल्ले, गली, गांव, पट्टी, शहर इत्यादि क्षेत्रों के चौक चौराहों पर इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा पूरे प्रदेश में रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को समय-समय पर संगठित कर संजय चोपड़ा द्वारा सामाजिक रुप से शहरी समृद्धि में सम्मलित किए जाने को लेकर प्रयास करते हुए देखा जा सकता है।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा अभी यह तीन दिवसीय प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव आयोजित किया गया था 3 दिन के कार्यक्रम की समीक्षा के उपरांत अगले दूसरे चरण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि रथ यात्रा निकालकर प्रत्येक क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को लाभार्थी बनाने के लिए मेरे प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा अभी तीन दिवसीय कार्यक्रम की उपलब्धियां रिपोर्ट कार्ड तैयार कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सौंपा जाएगा और सभी राज्य के सभी नगर निगम के माध्यम से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के लिए संघर्ष जारी रहेंगे।
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि महोत्सव के कार्यक्रम में सम्मलित हुए लघु व्यापारियों में अनूप सिंह, पवन कुमार, जय भगवान, रणवीर सिंह, मनोज कुमार, अशोक कुमार, सिंह मंडवाल, अवधेश कोठियाल, चंदन सिंह रावत, यामीन अंसारी, आजम अंसारी, कामिल, धर्मपाल कश्यप, मुकेश कश्यप, विजय कुमार, लालचंद, खुशीराम, सरदार त्रिलोक सिंह, हरि कुमार, नरेंद्र, रवि अरोड़ा, पवन, कमल सचदेवा, प्रमोद सर्वेश, हेमंत शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री मनोज मंडल ने किया।