आज ज्वालापुर स्थित सराय बाईपास रोड पर महीनों से टूटी पड़ी पुलिया को मनीष प्रधान द्वारा पुनर्निर्माण कराया गया प्रधान ने बताया कि आगे भी क्षेत्र में विकास कार्य होते रहेंगे। क्षेत्रवासियों ने कहा कि पुलिया के निर्माण होने से आने जाने में बहुत सुविधा होगी इसके लिए क्षेत्र वासियों ने अपने प्रधान का किया शुक्रिया अदा । कार्यक्रम में उपस्थित पवन उर्फ परवीन चौधरी धीरेंद्र प्रधान गजेंद्र चौधरी कैप्टन विपिन जोशी आशीष लोहाट सुनील लहरी अजय सोलानी संदीप शर्माडॉ प्रकाश जय किशन शर्मा शीशपाल ऋषिपाल कमल अनिल शर्मा शिवम सभी कॉलोनी वासी उपस्थित रहे