अलकनंदा घाट पर सरेआम परोसी जा रही है शराब प्रतिबंध होने के बावजूद भी नहीं लग रहा है अंकुश । शाम के वक्त स्थानीय नागरिक महिलाएं पुरुष बच्चे गंगा किनारे टहलते हैं ऐसे में अलकनंदा घाट पर भीखारी मवालीयो का जमावड़ा लगा रहता है रात्रि के समय कई प्रकार की घटनाएं मोबाइल लूट गाली गलौज करना इस प्रकार देखा जा सकता है। आज शाम के वक्त अलकनंदा घाट पर सरेआम गायत्री मंदिर के निकट कुछ लोग शराब पीते देखे जा रहे थे भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने स्थानीय नागरिकों के साथ किया इसका विरोध मौके पर पुलिस बुलाकर कराई गई कानूनी कार्रवाई। इस प्रकार के मामले अलकनंदा घाट और उसके आसपास के क्षेत्रों में पहले भी होते आए हैं और अब भी यह काम लगातार जारी है जबकि वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर रोडी बेल वाला चौकी बनी हुई है परंतु पुलिस और आबकारी विभाग के लचर रवैये के कारण शराब पीने वालों और बेचने वालों के हौसले वहां पर बुलंद हो चुके हैं इससे यह साथ नजर आता है की इन शराब बेचने वालों और पीने वालों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है जबकि वहीं से कुछ ही दूरी पर बने विष्णु घाट पुल के आसपास सौंदर्य करण की जिम्मेदारी पुलिस विभाग ने ली हुई है उसके बावजूद भी इस तरह की घटनाएं होना निंदनीय है