*उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार लोकसभा के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की लेखनी विश्व प्रसिद्ध होने से उत्साहित हैं उत्तराखंड वासी: संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार,* उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, हरिद्वार लोकसभा के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को उनके द्वारा किए गए रचनात्मक समर्पित उत्कृष्ट कार्यों पर ब्रिटिश, लंदन की संसद द्वारा भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किए जाने से उत्साहित पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने लोकसभा सांसद पूर्व केंद्र मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से शिष्टाचार मुलाकात कर अभिनंदन किया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को संयुक्त रूप से पत्र लिखकर ईमेल द्वारा हरिद्वार के लोकसभा सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को होने वाले लोकसभा, राज्यसभा सत्र के दौरान सार्वजनिक तौर से सम्मानित किए जाने की मांग प्रमुखता से की।
इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार के लोकप्रिय सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की लेखनी विश्व प्रसिद्ध हुई है इससे हरिद्वार उत्तराखंड का नाम दुनिया में कायम हुआ है जोकि हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की राजनीतिक जीवन एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समर्पित रहा है। उन्होंने यह भी कहा उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में 2010 का महाकुंभ पहली बार ऐतिहासिक हुआ था महाकुंभ के प्रबंधन को देश दुनिया में सराहा गया था और नोबेल पुरस्कार सम्मान के लिए सिफारिश की गई थी। आज हरिद्वार के लोकसभा सांसद के रूप में केंद्र सरकार की और राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाएं धरातल पर उत्तर रही है जोकि हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के भागीरथ प्रयास है।