सुनील शर्मा बने जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्य
साथी पत्रकारों में हर्ष की लहर, बधाई देने वालों का लगा तांता
सुनील शर्मा पहले भी इस समिति के दो बार रह चुके हैं सदस्य
पत्रकारों ने जिला अधिकारी का किया आभार व्यक्त
हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों की समस्याओं के लिए कार्य करने वाली समिति का बृहस्पतिवार को विधिवत गठन कर दिया गया जिसमें जिला अधिकारी पदेन अध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पदेन सदस्य और जिला सूचना अधिकारी इस समिति में पदेन सचिव नामित हुए हैं इसके साथ ही पांच पत्रकारों को इस समिति में मुख्य रूप से जोड़ा गया है जिसमें सुनील शर्मा राजकुमार गुलशन नैयर बालकिशन गोयल अवनीश कुमार को सदस्य बनाया गया है समिति के बनने से पत्रकारों में हर्ष की लहर दौड़ गई है जिसका मुख्य कारण यह है कि पत्रकारों के साथ उत्पीड़न की आवाज उठाने वाली इस समिति से पत्रकारों को बहुत आशाएं होती हैं हाल ही में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट जिसमें पत्रकार नरेंद्र कश्यप प्रधान, मनीष कागरान आदि के साथ जिस प्रकार मारपीट हुई उसको लेकर इस समिति की तरफ सभी पत्रकार बड़ी आस भरी नजरों से देखने लगे हैं सुनील शर्मा के समिति में सदस्य बनने से पत्रकारों मैं नई ऊर्जा का संचार हुआ है सभी का कहना है कि सुनील शर्मा व अन्य हमारे पत्रकार साथी हमें न्याय दिलाने के लिए विधिवत कार्य करेंगे। जिला प्रेस क्लब के सचिन सनोज कश्यप संजय बंसल डॉक्टर राकेश वर्मा मनोज कश्यप अश्विनी धीमान अभिनव बंसल अभिषेक मित्तल आदि पत्रकारों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए सुनील शर्मा को बधाई दी