*संजय चोपड़ा की अगवाई में अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने मुख्य नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन।*
*हरिद्वार,* अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र के रेडी पटरी लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि नगर निगम सभागार में इकट्ठा होकर जुलूस के रूप में जोरदार प्रदर्शन के साथ नारेबाजी करते हुए अपनी 6 सूत्रीय मांगू को लेकर मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन मे प्रमुख मांगों को दोहराते हुए फेरी समिति की बैठक तत्काल बुलाए जाने की मांग को दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा आजीविका मिशन के दृष्टिगत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन को सभी विकसित किए गए वेंडिंग जोन के सौंदर्य करण के प्रस्ताव रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण को दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बैरियर के वेंडिंग जोन की लाभार्थी सूची के सभी लघु व्यापारियों को दूसरे चरण की सूची प्रकाशित की जानी चाहिए ताकि आगामी 20 जनवरी स्ट्रीट वेंडर्स दिवस के अवसर पर सेक्टर 2 बैरियर भगत सिंह चौक का वेंडिंग जोन व्यापारी गतिविधियों के लिए संचालित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा पूर्व के फेरी समिति के निर्णय के आदेशों का समय से क्रियान्वन नहीं किया जा रहा है जिससे फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारी राज्य फेरी नीति नियमावली का संरक्षण नहीं ले पा रहे हैं। संजय चोपड़ा ने मांग की शीघ्र ही फेरी समिति की बैठक का आयोजन कर भारत सरकार में राज्य सरकार की स्ट्रीट वेंडर्स पर चलाई जा रही योजना का संरक्षण दिया जाना न्याय संगत होगा।
नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव कर अपनी 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन प्रेषित करते लघु व्यापारियों में मनोज कुमार मंडल, राजकुमार एंथोनी, तस्लीम अहमद, हंसराज अरोड़ा, आशीष अग्रवाल, प्रिंस साहू, प्रदुमन गुप्ता, विकास सक्सेना, कपिल कश्यप, नंदकिशोर, कमल पंडित, चंदन दास, सचिन राजपूत, मोहनलाल, श्रीमती सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, पूनम माखन, नम्रता सरकार, मंजू पाल, सुनीता चौहान, जय भगवान, रणवीर सिंह, आजम अंसारी, नईम सलमानी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।