*हरिद्वार,* गुरु नानक देव साहिब की जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति चेयरमैन संजय चोपड़ा के संयोजन में पंचायती उदासीन आश्रम नानक वाड़ा, विष्णु घाट स्थित प्रांगण में ग्रंथि मनिंदर सिंह द्वारा पवित्र सुखमणि साहिब का पाठ कर शब्द कीर्तन के साथ गुरु नानक देव प्रकाश उत्सव भारी संगत के साथ धूमधाम से मनाया। संजय चोपड़ा द्वारा स्थानीय महंत गुरुदेव मुनि महाराज, शब्द ग्रंथि परविंद्र सिंह व संत सुरेंद्र दास को स्वरूपा, चादर औढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरु नानक देव साहिब की जयंती पर संगत में गोविंद लाल, कुंति सदाना, निर्मला देवी, अनिता देवी, नलिनी दीक्षित, वंदना चोपड़ा, नितिन, तरुण आदि प्रमुख रूप से सम्मलित हुए।