हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर अनेक राज्यों से तीर्थ श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा के दर्शन व स्नान करके पुण्य का लाभ उठाया वही चंडीगढ़ से मां गंगा में स्नान करने के लिए आए बृजेश मिश्रा जब हर की पौड़ी की तरफ जा रहे थे तो अचानक अपर रोड बाजार में उनकी तबीयत खराब हो गई यह देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया तब वहां ड्यूटी पर मौजूद पीआरडी में कार्यरत गीता राजपूत ने तुरंत बृजेश को उठाकर किसी तरह जिला अस्पताल में पहुंचाया जहां पर उपचार के बाद उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया डॉक्टरों का कहना है की गीता का कार्य सराहनीय है अगर उन्हें लाने में देर हो जाती तो शायद उनकी तबीयत और भी ज्यादा खराब हो जाती इस बात को लेकर अपर रोड के व्यापारियों ने भी गीता राजपूत की भूरी भूरी प्रशंसा की।