*अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर नासवी द्वारा आयोजित किया गया ऑनलाइन वेबीनार।*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में उत्तराखंड सरकार द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को दिए जा रहे हैं स्वरोजगार: संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार,* अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रम दिवस के अवसर पर जूम ऐप के माध्यम से वेबीनार आयोजित किया गया। जिसमें देश विदेश के फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स संगठनों के प्रतिनिधि सम्मलित रहे। अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष व नासवी की वर्किंग कमेटी के सदस्य संजय चोपड़ा ने उत्तराखंड राज्य में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी के साथ अपने रचनात्मक सुझाव ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से सांझा किए।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष, नासवी वर्किंग कमेटी के सदस्य संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में उत्तराखंड सरकार द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, कोटद्वार, रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर इत्यादि क्षेत्रों में वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने के कार्य प्रचलन में हैं। उन्होंने कहा हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा अभी तीन वेंडिंग जोन विकसित किए जा चुके हैं, राज्य के अन्य जिलों में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत स्वरोजगार के अवसर दिए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा वर्ष 2014 में पत्र विक्रेता संरक्षण अधिनियम भारत सरकार द्वारा देश की राज्य सरकारों को लागू करने के लिए 1 मई 2014 को आदेशित किया गया था आज 9 वर्ष बीत जाने के उपरांत बहुत से राज्यों में राष्ट्रीय पत्र विक्रेता संरक्षण अधिनियम के तहत राज्य सरकारों द्वारा नियमावली नहीं बनाई गई है जो कि अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा नासवी द्वारा देश के जिन राज्यों में राज्य सरकारों द्वारा नियमावली नहीं बनाई गई है उन राज्यों में संघर्ष का रास्ता तैयार कर भावी रणनीति बनाने की आवश्यकता है।
अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर नासवी द्वारा आयोजित जूम ऐप के माध्यम से वेबीनार से जुड़े देश विदेश के लगभग 16 प्रतिनिधियों ने रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स की मजबूती के लिए अपने विचारों का आदान प्रदान किया।